प्रकाश नर्सिंग स्कूल में हुआ लैंप लाइटिंग का आयोजन





 को नगर स्थित प्रकाश नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों का लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन चैयरमैन डा० मनीष कुमार राय की देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें लैम्प यानी प्रकाश को साक्षी मानते हुए 495 नर्सिंग के विद्यार्थियों ने

 

निःस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय ने इस अवसर पर कहा कि आप जहा पर भी अपनी सेवा दें वहा पर निःस्वार्थ भाव सें सेवा देने के साथ अपनी एक अलग पहचान बनायें और अपने अन्दर अच्छे से अच्छे संस्कार पुष्पीत एवं पल्लवीत करें जिससे आपके साथ साथ संस्था का भी नाम रोशन हो प्राचार्य डा० रवि कुमार ने कहा कि ए०एन०एम०, जी०एन०एम०, बी०एस०सी० नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी०एस०सी०

 

नर्सिंग, एम०एस०सी० नर्सिंग के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियो को चाहिए कि वे जहा पर भी अपनी सेवा दे कत्त्वर्य निष्ठता एवं सहानुभुति के साथ यह मानवता का कार्य करें किसी भी दशा में मानवता का त्याग न करें यदि मानवता का त्याग हो गया तो आपकी शिक्षा व्यर्थ है।

 

डायरेक्टर डा० मनीष कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में अनुशासन एवं धैर्य नहीं है तो उन्नति नही किया जा सकता है। इसके साथ युवाओं के तमाम बुराईयो से बचने का नसीहत भी दिया, उन्होने समय के महत्व को समझ कर उसका सदउपयोग करें इसके पूर्व युवाओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समाज में व्यापत कुरितियों के प्रति सोचने को मजबूर करते हुए जड से मिटाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के अन्त में साई कालेज के डायरेक्टर अखिलेश कुमार राय ने सभी अतिथियो एवं आगंतुको का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तृप्ति राय, संगीता राय, डा० निधि, डा० नितिश राय, डा० अभिजीत राय, सुधा, निधि, हरिकला, ज्योति, सुप्रिया, स्वाति, मानसी, पूजा, दीपशिखा, शुभम, हिमांशु भुपनेश, आशुतोष, आशीष, सुर्या, आर्यन, आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मधुबन में राजीव राय ने भाई और बेटे की हैसियत से क्षेत्र के लोगों से चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा
पार्टी का आधिकारिक सिंबल पाने के लिए राजीव राय ने अखिलेश यादव का आभार जताया  >>