पीड़ित पहुंचे बेटे को खोजते राजीव राय के पास , बेंगलुरु के डीआईजी को लगाया फोन।





 

मऊ। कोतवाली के काली चौरा मुंशीपुरा के पास रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र 30 साल जो बेंगलुरु स्टील कंपनी में काम करते थे 16 अप्रैल से ट्रेन से घर आ रहे थे तबसे लापता हो गए 

 

आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय के आवास पीड़ित मां भाई गांव वाले पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई हैं जहां पर तत्काल समस्या सुन कर, बेंगलुरु के डीआईजी को फोन लगाया और तत्काल पीड़ित परिवार को मदद करने को कहा।

 

पीड़ित परिवार को जो भी मदद करनी होगी की जाएगी और अपने बेंगलुरु के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को सुनने और अधिकारियों से बात करने के लिए लगा दिया गया है अपने लोगो को बेंगलुरु में इनको ,मैं जानता पहचानता नहीं था लेकिन यह लोग मेरे पास पहुंचे हैं लेकिन इनका समस्या सुना हू और उनकी समस्याएं दूर करने के लिए कुछ भी किया जाएगा हर संभव मदद करूंगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुभासपा उम्मीदवार बार - बार क्यों? बदलते है अपना चुनावी क्षेत्र
हाइपरटेंशन की चपेट में युवा, खतरा भयावहः डॉ संजय सिंह* >>