मऊ में कहा नदी में गिरी सवारियों से भरी जीप





कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित चिस्तीपुर के समीप छोटी सरयू नदी में सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर जा गिरी। पानी में गिरने के बाद जीप में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकलना शुरू किया तो वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कोपागंज विनय कुमार सिंह और कां० मनोज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दोनों ने पानी में स्वयं उतारकर गोताखोरों की मदद से जीप में सवार यात्रियों को बाहर निकलवाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज भेजवाया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जीप में दर्जनभर यात्री सवार थे, जिनमें से जीयनपुर निवसी प्यारी पत्नी सोहन, सोहन पुत्र शिवनंदन, हाजीपुर निवासी दुर्गा पत्नी हरि काल, चेतारी पत्नी भीम, कौशल्या पत्नी लाल बहादुर, सुनीता पत्नी वकील, नीलम पत्नी गुड्डू, मोनू पुत्र गुड्डू, देवंती पत्नी लाल बिहारी, मनसा पत्नी राम विजय, वशनुपुरा निवासी रामरति पत्नी रामाधार, घोसी निवासी शिवानी पुत्री शिवकुमार, सुमन पत्नी शिवकुमार दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज भेजा गया। वहीं घायलों में शामिल शिवानी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पानी में घुसकर घायलों की मदद करने के कारण थानाध्यक्ष कोपागंज और हेड कांस्टेबल मनोज सिंह की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< *सन्त रविदास जयंती के अवसर पर थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के दौरान बस यात्रियों से हुये मारपीट, उपद्रव मामलें में आरोपित कितने लोग हुये गिरफ्तार
मऊ में पुलिस ने मासूम को किसके चंगुल से छुड़वाया >>