जाने कैसे कर रहे दूध विक्रेता लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़





मऊ। किस तरह से दूध विक्रेता लोगो के जीवन और उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है इसका नजारा आप इस फोटो में देख सकते है देश इन दिनों जहाँ कोरोना वायरस से जूझ रहा और लोगो को इस कोरोना वायरस से बचने के केंद्र व प्रदेश सरकार सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम  चलाए जा रहे है कि किसी तरह से देश मे कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जाए मगर दूध विक्रेताओं का ये नजारा बुधवार को तमसा नदी के किनारे दोपहर देख कर दंग रह गयी जिस दुग्ध विक्रेताओं पर लोग विस्वास कर दूध लेते है वे दूध विक्रेता उनके साथ व उनके स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे है बुधवार की दोपहर में कुछ दूध विक्रेता दूध बेचने के बाद अपने बाल्टे को मऊ नगर स्थिति तमसा नदी के पानी से धूल रहे  थे तमसा नदी में मऊ नगर के तमाम घरो का गन्दा पानी नगर पालिका के नालों  द्वारा तमसा नदी में गिराया जाता है दूध विक्रताओं द्वारा किये जा रहे किस कृत पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये जिससे कि ये दूध विक्रेता आम लोगो की ज़िंदगी से न खिलवाड़ कर सके|



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ -एमएलसी लीलावती कुशवाहा मिली मृतक अभिषेक के परिजनो से
प्रधानमंत्री की देश से अपील रविवार को रहे अपने घरों में >>